श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय ने जारी किया परीक्षा परिणाम

नई टिहरी। श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय से सम्बद्ध कतिपय निजी स्व वित पोषित संस्थानों द्वारा स्वीकृत सीटों पर अधिक प्रवेश एवं परीक्षायें सम्पन्न कराये जाने पर विश्वविद्यालय द्वारा पूर्व में अधिक सीटों पर छात्र छात्राओं का परीक्षा परिणाम रोका गया था।जिसे आज घोषित किया गया है।
कुलपति डॉ पीपी ध्यानी ने बताया कि विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद में लिये गये निर्णय के अनुसार सोमवार 6 सितंबर 2021 को विश्वविद्यालय द्वारा रोके गये छात्र छात्राओं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है।
परीक्षा नियंत्रक प्रो0 एम0 एस0 रावत ने जानकारी दी कि परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। छात्र अपना परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है।