स्कूल परिसर में बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस जांच में जुटी
 
						रुद्रपुर। यहां गदर पुर से सरस्वती विद्या मंदिर में पढ़ रहे कक्षा आठ के छात्र की स्कूल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर सामने आई है। बच्चे को स्कूल परिसर में अचेत अवस्था में पाया गया जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गदरपुर लाया गया। जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गदरपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है। बच्चे की मौत से इलाके में कोहराम मच गया है। स्कूल में बच्चे की मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
सूत्रों के अनुसार सरस्वती विद्या मंदिर के शिक्षकों द्वारा एक बच्चे को अचेत अवस्था में गदरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जहां पर डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
 Skip to content
		
				
				
						Skip to content
				
 
				 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			