जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने ट्रैकिंग दल को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
 
						नई टिहरी । जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने 25 सदस्यीय ट्रैकिंग दल को हरी झंडी दिखाकर घुत्तू के लिए रवाना किया। उत्तराखंड पर्यटन परिषद द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों के तहत जनपद में 16 से 30 सितंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसके तहत जिलाधिकारी ने गणेश चौक से हरी झंडी दिखाकर घुत्तू के लिए दल को रवाना किया।
दल सात दिनों में घुत्तू-गंगी-कल्याणी-खरसाली-तामा कुण्ड-खतलिंग के 45 किलोमीटर लम्बे ट्रैकिंग रूट पर सफाई अभियान को संपन्न करेगा। इससे पूर्व 25 सदस्यों के दल ने जिला कोषागार परिसर, आपदा प्रबंधन केंद्र और जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में सफाई की।
इस अवसर पर जिला पर्यटन अधिकारी एसएस यादव, साहसिक खेल अधिकारी सोबत सिंह राणा, सहायक पर्यटन अधिकारी विजय राणा आदि उपस्थित थे।
 Skip to content
		
				
				
						Skip to content
				
 
				 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			