उत्तराखंडराजनीतिविविध न्यूज़

राष्ट्रपिता गांधी , शास्त्री तथा उत्तराखंड आंदोलन में शहीद हुए लोगों को किया याद

Please click to share News

खबर को सुनें

गजा से डीपी उनियाल की रिपोर्ट। नरेंद्र नगर विधानसभा के बिरोगी गांव में कांग्रेस कमेटी गजा द्वारा गांव चलो , समस्या सुनो कार्यक्रम के तहत  प्रभात फेरी , सफाई अभियान और ध्वजारोहण किया गया साथ ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया गया । 

कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण व राष्ट्रगान से किया गया ।  कांग्रेस कमेटी गजा के पी सी सी सदस्य कुंवर सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश कमेटी के निर्देशानुसार रात्री प्रवास के साथ ही कार्यकर्ताओं के घरों पर पार्टी का झंडा लगाने सहित  स्वतंत्रता सेनानी, शहीद सैनिकों के आश्रितों व पूर्व सैनिक, रिटायर शिक्षक तथा उत्तराखंड आन्दोलनकारियों को सम्मानित करने के साथ ही जन समस्याओं पर चर्चा करनी है । 

इस मौके पर टंखी सिंह नेगी , सुशील कोठारी ने कहा कि यह दिन महत्वपूर्ण है गांधी व शास्त्री जी को नमन करने के साथ ही हम उत्तराखंड वासियों को आन्दोलन की याद दिलाने के साथ शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि देनी है । वक्ताओं ने कहा कि गांधी जी के विचारों ने पूरे विश्व को सत्य अहिंसा का मार्ग दिखाया है तो वहीं स्व . लालबहादुर शास्त्री जी से सादगी , सरलता , देशभक्ति व ईमानदारी की सीख मिलती है ।  

बिरोगी गांव में आयोजित इस कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित बलवंत सिंह चौहान  शहीद सैनिक स्व. कमल सिंह के आश्रितों में कु. सोनाली व संदीप सिंह , रिटायर सैनिक मदनलाल , रिटायर शिक्षक कुलानंद कोठारी तथा उत्तराखंड आन्दोलनकारी कुंवर सिंह चौहान को माल्यार्पण व शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया । 

इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता स्व. गणू राम कोठारी के निधन पर दो मिनट का मौन रखते हुए उन्हें पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। उनकी पत्नी श्रीमती दुर्गा देवी को भी सम्मानित किया गया । 

कार्यक्रम में कुंवर सिंह चौहान , टंखी सिंह नेगी , सुशील कोठारी , वीरेंद्र सिंह चौहान , रणबीर सिंह , विकास सिंह चौहान , दीवान सिंह रावत , मोहनलाल कोठारी , शूरवीर लाल , मदनलाल , श्रीमती मुन्नी देवी , श्रीमती दरशनी देवी , कमला देवी , उत्तम लाल , सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे। इस मौके पर अन्य जन समस्याओं पर भी चर्चा हुई ।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!