राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा मे नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया अभिन्यास कार्यक्रम
नई टिहरी। शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा (धारमंडल) टिहरी गढ़वाल मे प्राचार्य प्रोफेसर विनोद प्रकाश अग्रवाल की अध्यक्षता मे आज नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं हेतु अभिन्यास (ओरिएंटेशन) कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। तत्पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा सरस्वती वंदना का गायन किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्राचार्य प्रो० अग्रवाल ने अपने संबोधन में नव प्रवेशित विद्यार्थियों को महाविद्यालय में संचालित विभिन्न गतिविधियों तथा समितियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत, लगन, धैर्य तथा अनुशासित होकर हम किसी भी लक्ष्य को हासिल कर सकते है। करियर काउंसलिंग समिति के संयोजक एवं गणित विभाग के प्राध्यापक डॉ० अजय कुमार ने अपने व्याख्यान में कैरियर काउंसलिंग की आवश्यकता, उपयोगिता एवं विभिन्न प्रकार के छात्रवृत्तियो के बारे मे विस्तृत प्रकाश डाला।
राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ० आराधना बंधानी ने अभिन्यास (ओरिएंटेशन) कार्यक्रम का उद्देश्य एवं उपयोगिता के बारे मे नव प्रवेशित विद्यार्थियों को विस्तृत रूप से अवगत कराया। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ० अजय कुमार सिंह ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए जीवन मे शिक्षा एवं समय के महत्व को रेखांकित किया। कार्यक्रम के सह-संयोजक डॉ० भरत गिरी गोसाई ने महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों का संक्षिप्त परिचय के साथ साथ महाविद्यालय में संचालित विभिन्न विषयों के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराया।
इस अवसर पर श्रीमती सीमा, श्री अमित कुमार सिंह, डॉ० बिशनलाल, डॉ० नेपाल सिंह, डॉ० बबीता बंटवाण, डॉ० राकेश रतूड़ी, डॉ० छत्र सिंह कठायत, श्री अंकित रावत, श्री सुरेश रावत, श्री मिलन रावत, श्रीमती लक्ष्मी, सीता, गीता, निशा, अमित, हिमांशु नेगी तथा समस्त नवप्रवेशित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।