चार धाम की तर्ज पर पर्वतीय अंचल में बने सैन्य धाम
देहरादून। राज्य स्तर पर सैन्य धाम संघर्ष समिति का गठन किया गया है। सैन्य धाम संघर्ष समिति के सचिव शांति प्रसाद नौटियाल अवकाश प्राप्त ज्वाइंट कमिश्नर ने कहा कि सैन्य धाम की स्थापना चार धाम की तर्ज पर पर्वतीय आँचल में होनी चाहिए। जहां पर जाकर श्रद्धालु धाम के दर्शन कर तीर्थ दर्शन की अनुभूति महसूस कर सकें।
श्री नौटियाल ने राज्य सरकार से अनुरोध किया है कि सैन्य धाम के लिए कूड़े के ढेर को हटाकर जो जगह देहरादून में चयनित की गई है वह स्थल उपयुक्त नहीं है। इस पर सरकार को पुनर्विचार कर सैन्य धाम की स्थापना मैदानी क्षेत्र से हटा कर सुदूर पर्वतीय आंचल में करनी चाहिए ।
नौटियाल ने तर्क देते हुए कहा कि, शास्त्रों में भी पवित्र आत्माओं का वास सुदूर पर्वतीय अंचलों में ही माना गया है। इसलिए पवित्र सैन्य धाम की स्थापना चार धाम की तर्ज पर पर्वतीय अंचलों में ही उपयुक्त है। इस पर सरकार को गंभीरता से सोचना होगा।