पुरूष वर्ग की चार दिवसीय राज्य आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

पुरूष वर्ग की चार दिवसीय राज्य आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन
Please click to share News

चमोली। खेल विभाग, चमोली एवं जिला फुटबाल संघ, चमोली के समन्वय से 07 से 10 दिसम्बर, 2021 तक पुरूष वर्ग की चार दिवसीय राज्य आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर किया जाएगा।

जिसमें उत्तराखण्ड राज्य सेे जनपद रूद्रप्रयाग, हरिद्वार, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़, यूनाइटेड फुटबाल क्लब पौड़ी, डीएफए टिहरी, डीएफए चमोली, यंग स्टार देहरादून, फुटबाल क्लब अल्मोडा, फुटबाल संघ कोटद्वार तथा श्री हरि सिंह फुटबाल क्लब गौचर सहित 12 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।

यह प्रतियोगिता लीग कम नॉक आउट आधार पर खेली जायेगी। खेल विभाग, चमोली द्वारा प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली टीमों को आने-जाने का बस किराया, भोजन, आवास भत्ता तथा विजेता एवं उप विजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। प्रतियोगिता का शुभारम्भ दिनांक 07 दिसम्बर, 2021 को पूर्वाह्न 11.00 बजे से स्पोटर््स स्टेडियम गोपेश्वर में किया जायेगा।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories