अनशनकारी अनशन पर बैठे बडोनी को प्रशासन ने जबरन उठाया बलोदी बैठे अनशन पर
देहरादून। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला का अनुबंध निरस्त कराने की मांग को लेकर पिछले 6 दिन से आमरण अनशन पर बैठे उत्तराखंड आंदोलनकारी सुमन बडोनी को पुलिस प्रशासन ने जबरन देर रात उठाकर देहरादून के कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती करा दिया।
आंदोलन स्थल पर मौजूद प्रदर्शनकारियों ने इसका दर्शक विरोध किया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की लेकिन भारी पुलिस बल के सामने उनकी एक नहीं चली।
उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत तथा स्वास्थ्य सचिव डॉ पंकज कुमार पांडे से उनकी मुलाकात हुई है। स्वास्थ्य सचिव को मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा की गयी अनुबंध निरस्त कराने की संस्तुति तथा इससे जुड़े पूरे मामले से अवगत कराते हुए एमओयू निरस्त कराने के लिए ज्ञापन दिया गया।
बकौल शिव प्रसाद सेमवाल स्वास्थ्य मंत्री ने उनको बताया कि अनुबंध को निरस्त कराने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने सोमवार से पहले अनुबंध निरस्त कराने का आश्वासन दिया है।
बहरहाल उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ता अनुबंध निरस्त होने तक आंदोलन जारी रखने का संकल्प किए हुए हैं।
इसी क्रम में आंदोलन को जारी रखते हुए उत्तराखंड आंदोलनकारी तथा पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य परमानंद बलोदी अनशन पर बैठ गए हैं।
51 वर्षीय बलोदी इससे पहले लोकायुक्त की नियुक्ति की मांग को लेकर एक बार 56 दिन तक और एक बार 33 दिन तक आंदोलन और अनशन कर चुके हैं।
इधर आंदोलन के 37 वें दिन आसपास के दर्जनों ग्रामीणों ने अनशन स्थल पर आकर अपना समर्थन दिया।
उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय संगठन मंत्री संजय बहुगुणा, केंद्रीय सचिव केंद्र पाल तोपवाल, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष धर्मवीर गुसाईं, नगर युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सीमा रावत, अध्यक्ष पेशकार गौतम, दीप पांडे, श्याम सुंदर, जुपला देवी, महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष बीना नेगी, लीलाधर नैथानी, महादेव नौटियाल, सीमा रावत, मीना नौटियाल, सुमन बडोनी आदि दर्जनों लोग शामिल थे।