दुःखद: बारात की बस खाई में गिरने से तीन की मौत 16 घायल
पौड़ी/ रामनगर। पौड़ी जिले से एक दुखद खबर आ रही है पौड़ी से गाजियाबाद लौट रही बारात की मिनी बस के खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है। दुर्घटना में 16 लोग घायल हो गए हैं। बस में कुल 21 यात्री सवार बताए जा रहे थे। ये हादसा गढ़वाल और कुमाऊं की सीमा में पौड़ी जिले में शंकरपुर चौकी से कुछ दूर मारचूला के करीब हुआ।
घायलों को रामनगर अस्पताल में भर्ती किया गया है। बस पौड़ी से बारात लेकर गाजियाबाद लौट रही थी कि हादसा हो गया।
बताया जा रहा है कि मिनी बस अदालीखाल धूमाकोट से नंदगांव गाजियाबाद को जा रही थी। शंकरपुर चौकी (पौड़ी गढ़वाल) चेक पोस्ट से करीब एक किलोमीटर आगे मारचूला की तरफ चालक नियंत्रण खो बैठा और बस करीब सौ मीटर गहरी खाी में जा गिरी।
इस हादसे में दूल्हे की बुआ की मौके पर मौत हो गई तथा रामनगर में इलाज के दौरान दो अन्य लोगों की भी मौत हो गई। मरने वालों में से दूल्हे का भाई भी बताया जा रहा है। घायलों को पुलिस व आईटीबीपी जवानों की मदद से राजकीय चिकित्सालय रामनगर ले जाया गया।
बता दें कि बारात गुरुवार को नंदगांव गाजियाबाद से अदालीखाल पौड़ी गढ़वाल गई थी। शुक्रवार को बारात वापस लौट रही थी कि शंकरपुर चौकी चेकपोस्ट (पौड़ी गढ़वाल) से करीब एक किमी दूर मारचूला से पहले धूमाकोट बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस यूपी 14 जेटी 5234 का चालक अशोक पुत्र जगन्नाथ निवासी गड़ी गांव पांच नंबर भट्टा गाजियाबाद नियंत्रण खो बैठा और बारातियों से भरी बस करीब सौ मीटर नीचे खाई में जा गिरी ।
सूचना मिलते ही सल्ट पुलिस व आईटीबीपी के जवान मौके पर पहुंचे और तेजी से रेस्क्यू अभियान चलाया। हादसे में गंभीर रूप से घायल शारदा देवी पत्नी वाश्वानंद भारद्वाज निवासी बी-377 लाजपत नगर साहिबाबाद गाजियाबाद (उप्र) ने दम तोड़ दिया। यह लड़के की बुआ बताई जा रहीं। वहीं राकेश शर्मा दूल्हे का भाई पुत्र किशोर शर्मा सल्ट व सरिता पत्नी रमेश नलाईगांव की रामनगर में इलाज के दौरान मौत हो गई।
घायलों में अंशुल पुत्र दिनेश चंद्र निवासी ललपा तल्ला, संजय शर्मा व विजय शर्मा पुत्र आनंद बल्लभ शर्मा, उसकी मां मधु शर्मा, सुमन पत्नी समय शर्मा निवासी अमिथा गांव, दर्शनी पत्नी किशोर चंद्र शर्मा, रेनू ध्यानी पत्नी विनोद ध्यानी निवासी पौड़ी गढ़वाल, गीतिका देवी निवासी धौलेना, अमन शर्मा पुत्र दिनेश शर्मा, प्रकाश व प्रमोद भारद्वाज पुत्र बाश्वानंद भारद्वाज निवासी झड़गांव, मुकेश तिवाड़ी पुत्र मथुरादत्त तिवाड़ी निवासी वलमरा तामाढौन, विनोद ध्यानी पुत्र आनंद ध्यानी निवासी सतोटिया बीरोंखाल, आनंद ध्यानी पुत्र रामचरण ध्यानी निवासी ढंगलगांव खाली डोडा पौड़ी, महेंद्र पुत्र दीप चंद्र निवासी राजस्थान तथा प्रमोद पुत्र कुशाल माठी शामिल हैं।