Ad Image

घर का बना हुआ खाना खाएंगे तो कैंसर से बचे रहेंगे- डॉक्टर रंजीता

घर का बना हुआ खाना खाएंगे तो कैंसर से बचे रहेंगे- डॉक्टर रंजीता
Please click to share News

ऋषिकेश। विद्यालय कैंपस में बनेगी नक्षत्र वाटिका लगेंगे राशियों और ग्रहों के पेड़। राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज आईडीपीएल में आज विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर बृहद विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।

दीप प्रज्वलित कर विचार गोष्ठी का विधिवत उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि संभागीय परिवहन अधिकारी एके पांडे ने कहा कि कैंसर तो घातक बीमारी है ही परंतु से ज्यादा घातक है हमारे समाज में व्याप्त लापरवाही और उस लापरवाही की वजह से ही भारत में यह रोग बहुत तेजी से फैल रहा है।

  उन्होंने छात्र छात्राओं का आवाहन किया के विद्यालय किसी भी सकारात्मक संदेश के सबसे बड़े संवाहक होते हैं यहां से यह गूंज सभी जगह जानी चाहिए कि हम जंक फूड से बचें पॉलिथीन का प्रयोग न करें।

 विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान कि चिकित्सक डॉ रंजीता ने कहा कि यदि हम घर का बना हुआ खाना खाते हैं तो निश्चित रूप से कैंसर जैसी भयानक बीमारी से हमेशा बचे रहेंगे उन्होंने यह भी कहा कि हम जिस क्षेत्र में रहते हैं उस क्षेत्र का जो स्थानीय भोजन होता है वह स्वास्थ्य के लिए सर्वोत्तम होता है इसलिए हमें उसका अधिक से अधिक प्रयोग करना चाहिए

   पेड़ बाबा के नाम से प्रसिद्ध डॉक्टर एसएन मिश्रा ने घोषणा की विद्यालय कैंपस में वह विद्यालय इको क्लब के सहयोग से 27 नक्षत्रों से संबंधित पेड़ 12 राशियों से संबंधित पेड़ और नवग्रहों से संबंधित वाटिका का विकास करेंगे उसमें कैंसर रोग से बचाव करने वाले  पौधे भी लगाए जाएंगे उन्होंने नींबू जैसे फलों के प्रयोग को कैंसर के लिए सर्वोत्तम औषधि के रूप में बताया

  कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह ने सभी आगंतुक अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया उन्होंने अपना संकल्प दोहराया कि उनका विचार है कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के स्वास्थ्य की रक्षा होनी चाहिए और उसके लिए वह नक्षत्र वाटिका के विकास के लिए प्रति गंभीर है

  विद्यालय इको क्लब प्रभारी संस्कृत प्रवक्ता आचार्य डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल के सफल संचालन में चले इस कार्यक्रम  को सेवानिवृत्त कारागार अधीक्षक ब्रह्म प्रकाश पांडे सासा संस्था के निदेशक शैलेंद्र डेविड डॉ रवि कौशल संजीव तिवारी डिग्री कॉलेज ऋषिकेश के पूर्व प्राचार्य एन माहेश्वरी गोविंद दर्शन संस्था के अध्यक्ष दर्शन लाल शाह एयरफोर्स से सेवानिवृत्त एडमिरल डीपी रतूड़ी आदि ने संबोधित किया

इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं और अभिभावक उपस्थित थे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories