Ad Image

जिला निर्वाचन अधिकारी ने पोलिंग पार्टियों के डिस्पैच स्थलों का स्थलीय निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

जिला निर्वाचन अधिकारी ने पोलिंग पार्टियों के डिस्पैच स्थलों का स्थलीय निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
Please click to share News

नई टिहरी। विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के सफल सम्पादनार्थ जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव ने आज नगर पालिका परिषद् एवं जिला पंचायत बौराड़ी नई टिहरी में प्रत्येक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के पोलिंग पार्टियों के डिस्पैच स्थलों का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। 

इस दौरान उन्होंने जनपद की सभी 06 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों हेतु बनाये गये डिस्पैच स्थल में निर्वाचन सामग्री वितरण हेतु की गई व्यवस्था, साफ-सफाई, कार्मिकों के बैठने की व्यवस्था, भोजन की व्यवस्था आदि का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि डिस्पैच स्थलों पर पोलिंग पार्टियों की दी जाने वाली निर्वाचन सामग्री हेतु पर्याप्त टेबल लगाने के साथ ही उपस्थिति टेबल, हैल्प डैस्क लगाना सुनिश्चित करें। 

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पोलिंग पार्टियां 12 एवं 13 फरवरी, 2022 को मतदेय स्थलों के लिए रवाना होंगी, उसी के अनुसार सभी व्यवस्थाएं करवाना सुनिश्चित कर लेें।

इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामजी शरण शर्मा, रिटर्निंग ऑफिसर टिहरी अपूर्वा सिंह, धनोल्टी लक्ष्मी राज चौहान, एएमए जिला पंचायत संजय खण्डूड़ी सहित संबंधित अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।  


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories