ब्रेकिंग न्यूज़: रोशनाबाद के किशोर गृह से 3 किशोर फरार
 
						हरिद्वार। हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित राजकीय किशोर संप्रेक्षण गृह से तीन किशोर फरार होने की खबर है। तीनों को भिक्षावृत्ति करने के दौरान पकड़ने के बाद राजकीय किशोर गृह में भेजा गया था। पुलिस तीनों की तलाश में जुटी है।
सूत्रों के मुताबिक रोशनाबाद स्थित राजकीय किशोर संप्रेक्षण गृह से मंगलवार की रात किशोर गृह में सभी किशोर खाना खा रहे थे, खाना खाने के बाद सभी अपने-अपने कमरों में जा रहे थे, इस दौरान तीन किशोरों ने बाथरूम जाने की बात कही, तीनों बाथरूम की तरफ चले गए और वहां से फरार हो गए।फरार होने की सूचना मिलते ही किशोर गृह के अधिकारियों ने उनकी तलाश शुरू कर दी। वहीं पुलिस को भी इस मामले में सूचना दी गई। बताया जा रहा है कि दो किशोर 16 साल के हैं, जबकि एक 17 साल का। इनमें से एक कुछ दिन पहले भी फरार हुआ था।
बाल गृह के अधीक्षक प्रशांत शर्मा ने बताया कि सिडकुल पुलिस को तीनों के फरार होने की सूचना दे दी गई है। सिडकुल थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल ने बताया कि उनकी तलाश की जा रही है जल्दी ही सबको पकड़ लिया जाएगा।
 Skip to content
		
				
				
						Skip to content
				
 
				 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			