विविध न्यूज़

अंक सुधार परीक्षा का परीक्षाफल घोषित न  होने से छात्र छात्राएं असमंजस में

Please click to share News

खबर को सुनें

लम्बगांव, टिहरी। श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय बादशाहीथौल 7 माह से ज्यादा समय व्यतीत हो जाने के बाबजूद अंक सुधार परीक्षा का परीक्षाफल घोषित नहीं कर पाया है जिससे छात्र छात्राएं असमंजस में हैं।

शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा (धार मंडल) टिहरी गढ़वाल स्नातक प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर (2018 से 2021 बैच) का अंक सुधार परीक्षा का परीक्षाफल घोषित न  होने से छात्र छात्राएं असमंजस में हैं।

श्री देव सुमन विश्वविद्यालय द्वारा पत्र संख्या 191/ एसडीएसयूवी / परीक्षा / 2021 दिनांक 08/04 / 2021 के आदेशानुसार स्नातक प्रथम सेमेस्टर एवं तृतीय सेमेस्टर में अंक सुधार परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन करने को कहा गया। छात्राओ द्वारा आनलाइन आवेदन भरकर महाविद्यालय में जमा किया। जिसके पश्चात श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय द्वारा पत्र संख्या 2381 / एसडीएसयूवी / 2021 दिनांक 20/07/ 2021 के आदेशानुसार महाविद्यालय द्वारा उक्त सेमेस्टर के छात्र छात्राओं को असाइनमेंट के आधार पर परीक्षा संपन्न करवाई गई थी।

छात्राओ द्वारा असाइनमेंट बनाकर महाविद्यालय में लगभग 25 जुलाई तक जमा कर दिया गया था तथा महाविद्यालय द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार महाविद्यालय द्वारा, श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय बादशाहीथौल को 29 जुलाई 2021 को  मूल्यांकन की हार्ड कॉपी जमा कर दी गई थी परंतु अभी तक इस महाविद्यालय का रिजल्ट घोषित नहीं हो पाया है। जिस कारण छात्राओ को अपना भविष्य अंधकारमय नजर आ रहा है। 

महाविद्यालय की बीए की छात्रा कु0 हिमानी ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा एक नवीन आदेश पत्र 7506/ sdsuv/Exam/2022 दिनांक 27 जनवरी 2022 को फॉर्म भरने का आदेश निकाला हुआ है । समझ नहीं आ रहा है कि छात्राओ को फॉर्म भरना चाहिए या नहीं जबकि छात्राओ द्वारा बीए प्रथम सेमेस्टर व तृतीय सेमेस्टर का ऑनलाइन फॉर्म पहले ही भर भर दिया गया था  साथ ही उनकी फीस जमा की गई थी। जिसके आधार पर  असाइनमेंट बनाने को कहा गया था तथा महाविद्यालय ने भी मूल्यांकन कर विश्वविद्यालय को रिजल्ट भेज भी दिया था।  परंतु अभी तक विश्वविद्यालय द्वारा इस महाविद्यालय का रिजल्ट घोषित नहीं किया गया है। 

आखिर  शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा का बीए प्रथम सेमेस्टर तृतीय सेमेस्टर  अंक सुधार परीक्षा परिणाम घोषित कब होगा भगवान ही मालिक है।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!