Ad Image

जनपद भर में विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन कर विश्व स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक

जनपद भर में विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन कर विश्व स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक
Please click to share News

नई टिहरी। विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय सहित विकासखण्डों में विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन कर विश्व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने जनपद को पॉलीथिन मुक्त करने, जल संरक्षण के साथ-साथ अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किया।

इसके अलावा उन्होंने पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए कम प्रदूषण उत्सर्जन करने वाले वाहनों को अधिकाधित उपयोग में लाने, पॉलीथिन के स्थान पर जूट से बने बैग को दैनिक रूप से प्रचलन में लाने की बात कही।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के प्रांगण में पौध रोपण किया गया वहीं विभिन्न विद्यालयों, विभागों व स्वास्थ्य इकाइयों द्वारा पर्यावरण संरक्षण से संबंधित गतिविधियो को लेकर जागरूकता रैलियों भी निकाली गई। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ दीपा रुबाली, खाद्य अभिहीत अधिकारी एमएम जोशी सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी चक्रपाणि मिश्रा, अधिशासी अभियंता जल संस्थान सतीश नौटियाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी बबीता शाह सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी चिकित्सक भी उपस्थित थे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories