Ad Image

युवा शक्ति सहयोग संगठन भिलंगना ने जनसेवा केंद्र घनसाली पर आधार कार्ड के नाम पर अवैध वसूली के खिलाफ किया प्रदेर्शन

युवा शक्ति सहयोग संगठन भिलंगना ने जनसेवा केंद्र घनसाली पर आधार कार्ड के नाम पर अवैध वसूली के खिलाफ किया प्रदेर्शन
Please click to share News

घनसाली- लोकेन्द्र जोशी की रिपोर्टआज दिनांक 8 अप्रैल 2022 को  युवा शक्ति सहयोग संगठन भिलंगना ने जनसेवा केंद्र घनसाली में आधार कार्ड बनवाने में एवं तत्पश्चात त्रुटि सुधार के नाम पर अवैध धन उगाही तथा भौगोलिक परिस्थितियों के आधार पर जनसेवा केंद्र खोलने के संबंध में  भारतीय स्टेट बैंक की शाखा  घनसाली में चल रहे में आधार कार्ड केंद्र का घेराव किया संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने बताया कि आधार कार्ड  बनाने में निर्धारित शुल्क से कई ज्यादा शुल्क कई समय  से वसूला जा रहा है, आधार कार्ड बनवाने व सुधारीकरण के बाद आम जनमानस को फीस स्लिप उपलब्ध न करवाना, आधार कार्ड बनवाने एवं सुधारीकरण हेतु  3-4 महीने बाद का समय दिया जा रहा है तथा नए आधार कार्ड बनाते समय संचालक द्वारा सोची समझी साजिश के तहत  कंप्यूटर में जानकारी फीड करते समय कई त्रुटियां कर दी जाती है, जैसे महिला के स्थान पर पुरुष,पुरुष के जगह महिला,उम्र 17 के स्थान पर 71, पता में फेरबदल,फोटो में परिवर्तन इत्यादि। जिससे कि उन त्रुटियों में सुधार के लिए दूर-दराज से ग्राहक पुनः आता है, तो निर्धारित शुल्क की जगह 100 से 200 रुपए की धनराशि वसूल की जाती है,और एक दिन में लगभग 100,150,200 लोग एक दिन में रोजाना लाइन में लगे रहते हैं, जिसमें बहुत बार विरोध होता रहता है, परंतु यही जवाब मिलता है की यही दर है एवं हम एक दिन में 30-40 आधारकार्ड ही बनाते हैं जबकि UIDAI एक ऑपरेटर या एक सिस्टम को 150 आधारकार्ड बनाने अथवा सुधारीकरण की अनुमति देता है  एवं संगठन  के संस्थापक नित्यानन्द कोठियाल ने बताया कि दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों(गंगी- पिंसवाड जैसे सीमांत क्षेत्र) से लोगों को इसी एक काम के लिए कई बार घनसाली आना पड़ता है, जिससे अनावश्यक समय व धन की बर्बादी होती है, दूरस्थ क्षेत्रों से महिलाएं दिन भर अपने दुधमुंहे बच्चों के साथ कई-कई दिनों तक चक्कर काटती है, इनका एक काउंटर बैंक के अंदर और एक बैंक के बाहर ठीक सामने बना हुआ है जो अवैध धन वसूली करता है, इस सब खेल में  कई अधिकारी और कर्मचारियों की भूमिका से भी इंकार नहीं किया जा सकता है,जो एक जांच का विषय है।। 

संगठन ने मांग की कि जनहित और जनमानस की व्यवस्था को देखते हुए अपने स्तर से जांच कर उक्त जनसेवा संचालक के विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाए तथा भौगोलिक परिस्थितियों को देखकर प्रत्येक पट्टी में जनसेवा आधार कार्ड  केंद्र खोलने का कष्ट करें जिससे आमजन राहत महसूस कर सके एवं संगठन किसी भी शर्त पर आम जनमानस को होने वाली समस्याओं को बर्दाश्त नहीं करेगा ! अन्यथा की स्थिति में संगठन उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा एवं तत्पश्चात जांच हेतु केंद्र में पहुंचे तहसीलदार महोदय को  संगठन की ओर से ज्ञापन सौंपा गया! इस मौके पर सागर भट्ट , अक्षित रावत , आशीष जोशी , विनोद लाल, शशांक जोशी, नरेंद्र रावत ,  नीतीश चंद्र , नितिन राणा , सुमित जोशी , मयंक ,अश्वनी  एवं अन्य दर्जनों पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories