क्रॉप कटिंग के आधार पर ही फसल की औसत उत्पादन की मिलती है सटीक जानकारी-नमामि बंसल
नई टिहरी। मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल नमामि बंसल द्वारा इंडवाल गांव विकासखंड चंबा टिहरी गढ़वाल में क्रॉप कटिंग के तहत फसल कटाई का कार्य कराया गया।
उन्होंने कहा कि क्रॉप कटिंग प्रयोगों के आधार पर ही जिले में फसलों की औसत उपज और उत्पादन के आंकड़े तैयार किए जाते हैं, जिससे जिले में हो रहे उत्पादन की सटीक जानकारी हासिल की जाती है। अंतिम आंकड़े परीक्षण के उपरांत राज्य स्तर पर कृषि निदेशालय जारी करता है। कहा कि समस्त तहसीलों में क्षेत्रवार क्रॉप कटिंग की जा रही है, जिसके आधार पर फसल उत्पादन का डाटा तैयार किया जायेगा।
इस दौरान काश्तकार, राजस्व निरीक्षक एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।