मानव एकता दिवस के उपलक्ष में निरंकारी मिशन ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन
नई टिहरी। संत निरंकारी सतसंग भवन बौराड़ी नई टिहरी में संत निरंकारी मिशन नरेंद्रनगर शाखा द्वारा आयोजित मानव एकता दिवस के उपलक्ष में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर मिशन से जुड़े लोगों ने नशा मुक्ति पर जोर देते हुए नशा मुक्त समाज बनाए जाने पर जोर दिया।
इस मौके पर मिशन संयोजक कल्याण सिंह नेगी ने कहा कि 24 अप्रैल 1980 को बाबा गुरबचन सिंह जी महाराज ने मानवता के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया था। इसलिए हर वर्ष 24 अप्रैल को मानवता दिवस के रूप में मनाया जाता है।
उन्होंने कहा कि बाबा हरदेव महाराज ने कहा था कि रक्त नाड़ियों में बहे नालियों में नहीं। साथ ही उन्होंने रक्त दे रहे लोगों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविरों का आयोजन जरूरी है, जिससे एक यूनिट से लोगों की जान बच सकेगी।
इस दौरान शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया।