गजा मेले की पूर्व संध्या पर घंडियाल मंदिर में ढोल दमाऊ
गजा से डी पी उनियाल । गजा मेले की पूर्व संध्या पर प्राचीनतम संस्कृति को जीवित रखते हुए गौंसारी गांव के लोग ढोल दमाऊ के साथ घंडियाल मंदिर गजा में क्षेत्र की खुशहाली , सुख , समृद्धि की कामना करने पहुंचे । यह बहुत पुरानी परम्परा है जब गजा के थौल ” मेले ” को डांडा का थौल कहा जाता था । गौंसारी गांव के लोग पहले अपने गांव में बने मंदिरों में पूजा-अर्चना करते हैं तथा उसके बाद गजा स्थित घंडियाल मंदिर में ढोल नगाड़ों के साथ शाम को आ कर पूजा अर्चना करते हैं । पुरानी परम्परा आज भी जीवित है ।
इस अवसर पर निवर्तमान प्रधान मान सिंह चौहान , कुंवर सिंह चौहान , व्यापार सभा के पूर्व अध्यक्ष मकान सिंह चौहान , दयाल सिंह सजवाण , भरपूर सिंह , मंगल सिंह चौहान , मदन सिंह चौहान , ज्ञान सिंह नेगी , पूरण सिंह चौहान, रिटायर्ड सूबेदार मनजीत सिंह नेगी सहित दर्जनों महिलाओं व पुरुषों ने पूजा अर्चना की ।