श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा
नई टिहरी।शहीद बेलमती चौहान राजकीय महाविद्यालय पोखरी क्वीली टिहरी गढ़वाल के संस्कृत विभाग की ओर से आनलाइन श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. शशिबाला वर्मा के निर्देशन में प्रतियोगिता आयोजित की गई।
जबकि निर्णायक मंडल में शामिल डॉ सुमिता पंवार, डॉ बंदना सेमवाल ने श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता में श्रेष्ठतम चार छात्रों का चयन किया गया। इसमें अंजलि बीए द्वितीय वर्ष प्रथम स्थान, अंजली बिजल्वाण बीए तृतीय बर्ष द्वितीय स्थान, प्रियंका बीए द्वितीय वर्ष तृतीय बर्ष,आशा बीए प्रथम बर्ष तृतीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता के आयोजक संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर विवेकानंद भट्ट ने संस्कृत भाषा की महत्ता एवं इसकी आवश्यकता के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त राजनीति विज्ञान के प्रभारी डॉ मुकेश प्रसाद सेमवाल ने भी संस्कृत विषय की महत्ता एवं भाषा के प्रति एवं जागरूकता कार्यक्रमों की आवश्यकता पर विस्तार से चर्चा की गई।