जनपद के विभिन्न स्थानों पर 26 पार्किंग स्थल प्रस्तावित
नई टिहरी। शासन के निर्देशों के क्रम में जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण द्वारा प्रेषित सर्फेस कार पार्किंग, मल्टीलेवल कार पार्किंग, ऑटोमेटेड कार पार्किंग तथा टनल/केविटी कार पार्किंग के प्रस्ताव हेतु 150 स्थलो का चयन किया गया है। जिसके अन्तर्गत एनएचआईडीसीएल अथवा टीएचडीसी के तकनीकी अधिकारियों को सम्मिलत कर पूर्व व्यवहार्यता अध्ययन के आधार पर चिन्हित स्थालों पर सर्फेस कार पार्किंग, मल्टीलेवल कार पार्किंग, ऑटोमेटेड कार पार्किंग तथा टनल/केविटी कार पार्किंग हेतु उपयुक्कता का निर्धारण किये जाने हेतु जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने क्षेत्रीय अधिकारी एनएचआईडीसीएल देहरादून, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई खण्ड नई टिहरी, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि निर्माण खण्ड नई टिहरी व जिला स्तरीय विकास प्रधिकरण के सहायक अभियन्ता को संयुक्त निरीक्षण कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये थे। जिलधिकारी के निर्देशों के क्रम में संयुक्त जॉच समिति द्वारा पार्किंग हेतु उपयुक्कता का निर्धारण को लेकर आख्या प्रस्तुत की गयी है।
जिसके तहत उपयुक्कता के आधार पर जनपद के विभिन्न स्थनों पर कुल 26 पार्किंग स्थल प्रस्तावित किये गये हैं। प्रस्तावित पार्किंग स्थलों में 01 कैम्पटी, 02 चम्बा, 01 चिलेडी कीर्तिनगर, 01 नैनबाग को कुल 05 स्थलों को टनल/केवीटी पार्किंग के रुप में प्रस्तावित किया गया है।
जबकि अन्य स्थलों घुघत्याणी तल्ली निकट आमखाला, थयूड मुख्य बाजार, काण्डी बंग्लों की, सिया कैम्पटी, कोटी कालोनी, कुम्महारखेडा नरेन्द्रनगर, रामपूर-श्यामपूर देवप्रयाग, दनाडा देवप्रयाग, जे ब्लॉक नई टिहरी, पोस्ट ऑफिस चौराहे के नीचे नई टिहरी, भागीरथीपूरम में मेन मार्केट के नीचे, स्टेट बैंक नई टिहरी के सामने, बौराडी में सांई चौक के आगे टैक्सी स्टेण्ड के समीप, शिवपूरी निकट तपोवन होटल आदि को सर्फेस व मल्टीलेवल कार पार्किंग स्थलों के रुप में प्रस्तावित किये गये है।
————–