डोली यात्रा में जा रहे पूर्व मंत्री मंत्रीप्रसाद नैथानी ने बुझाई जंगल की आग
नई टिहरी। जगदिशिला डोली यात्रा के जाखणीधार भ्रमण के दौरान जाखणीधार से पुनाण्णु जाते समय जंगल में आग लगी थी जिसको जगदीशिला डोली यात्रा में जा रहे पूर्व शिक्षा व पेयजल मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी द्वारा रोककर बुझाई गयी।