चार धाम यात्रा के फर्जी रजिस्ट्रेशन के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली ट्रैवल एजेंसी पर मुकदमा
नई टिहरी। प्रदेश में वर्तमान में चल रही चार धाम यात्रा में कुछ ट्रैवल एजेंसी द्वारा यात्रियों का फर्जी रजिस्ट्रेशन कर धोखाधड़ी करने वाली ट्रेवल एजेंसी पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया है।
शिकायत प्राप्त होने पर पुलिस चौकी भद्रकाली व पुलिस चौकी व्यासी पर यात्रियों के रजिस्ट्रेशन चेक करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी महोदय द्वारा उक्त दोनों पुलिस चौकियों पर इस प्रकार की धोखाधड़ी रोकने हेतु थाना मुनिकीरेती पुलिस व एसटीआरएफ कि टीम गठित की गई। दिनांक 28 मई को हरपाल पदेरिया निवासी राजकोट गुजरात अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ केदारनाथ दर्शन हेतु जा रहे थे। पुलिस चौकी व्यासी पर रोक कर उनका रजिस्ट्रेशन चेक किया गया तो पुलिस द्वारा उनका रजिस्ट्रेशन का बारकोड चेक करने पर ज्ञात हुआ कि उनका केदारनाथ हेतु रजिस्ट्रेशन दिनांक 6 जून 2022 को है जबकि सारांश ट्रैवल एजेंसी देहरादून द्वारा उनका फर्जी तरीके से दिनांक 30.05.2022 का रजिस्ट्रेशन तैयार किया गया है। हरपाल पदेरिया उपरोक्त द्वारा सारांश ट्रैवल एजेंसी देहरादून के विरुद्ध तहरीर दी गई है जिस पर थाना मुनी की रेती द्वारा उक्त सारांश ट्रैवल एजेंसी देहरादून के विरुद्ध धारा 420 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।