चंपावत उपचुनाव में 60 प्रतिशत से ज्यादा मतदान, 3 जून को आएगा परिणाम

देहरादून। आज चंपावत उपचुनाव में पुरुष और महिलाओं ने बड़ी संख्या में घरों से बाहर निकलकर कर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। चंपावत में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है। यह प्रतिशत 60 से 65 तक जा सकता है।
सीएम धामी ने कहा कि इस चुनाव में किसी दल को कम ज्यादा मत मिलने की बात नहीं है यह चुनाव सीधे सीधे विकास के मुद्दे पर हुआ है और हम भारी बहुमत से जीत हासिल करने जा रहे हैं।