Ad Image

सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण सम्मेलन में बोले केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, मोदी सरकार में योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियों को

सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण सम्मेलन में बोले केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, मोदी सरकार में योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियों को
Please click to share News

नई टिहरी। मा. मंत्री कोयला, खनन एवं संसदीय मामले, भारत सरकार श्री प्रहलाद जोशी ने आज दो दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अंतिम दिन कोटी कॉलोनी में फिट इंडिया के तहत साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद सफाई अभियान में हिस्सा लिया। उन्होंने टिहरी झील में बोटिंग का लुत्फ भी लिया।

उसके बाद मंत्री जी ने नगर पालिका हाल टिहरी में आयोजित सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण सम्मेलन में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।  

केंद्रीय मंत्री जी से संवाद करते हुए

सम्मेलन में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने केंद्रीय मंत्री के सामने अपने अपने अनुभव साझा किए। लाभार्थी ललिता लाल, रेशमा बेगम, कृषि सम्मान निधि में विजय जड़धारी, राष्ट्रीय बाल पोषण में पुनम डोभाल, मातृ वन्दना योजना में ममता, स्वच्छ भारत मिशन में यशपाल, उज्जवला योजना में दीप्ति शर्मा, पीएम गरीब कल्याण योजना में राधिका देवी, आयुष्मान भारत योजना में आशीष द्वारा मा. केन्द्रीय मंत्री के साथ सीधा संवाद कर योजना का लाभ लिये जाने हेतु मा. प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके साथ ही स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा भी अपने-अपने अनुभव साझा किये गये।

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा केंद्रीय मंत्री श्री प्रह्लाद जोशी का बुके भेंट कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात्  दीप प्रज्वलित कर सम्मेलन का शुभारंभ किया गया। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गए स्टालों का भी निरीक्षण किया।

केंद्रीय मंत्री जोशी ने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा गरीब परिवारों के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं चाहे वह पीएम किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला योजना हो, अटल आयुष्मान हो चाहे रेल परियोजना हो या चारधाम यात्रा परियोजना सबका मक़सद आम गरीब लोगों तक इसका पूरा पूरा लाभ पहुंचाना है। पीएम आवास योजना के तहत वर्ष 2024 तक कोई भी व्यक्ति बिना घर के न हो। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत लगभग 12 हजार करोड़ की धनराशि हर वर्ष किसानों के खातों में सीधा डीबीटी के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही है। वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत देश का नागरिक कहीं भी राशन प्राप्त कर सकता है। जन धन योजना के तहत लगभग 02 लाख 25 हजार करोड़, जो बिचौलिया खा जाते थे, वह बन्द हो गया है।

उन्होंने सम्मेलन में मौजूद तमाम लाभार्थियों से सीधी बात की और उनके अनुभव सुने। कई स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की योजनाओं का लाभ उन्हें मिल रहा है। अब बैंक हो या अन्य कोई विभाग हमें चक्कर नहीं लगाने पड़ते हैं। केंद्रीय मंत्री ने सभी योजनाओं के लाभार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी कुछ सुधार किया जा रहा है। श्री मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद साल में लगभग 90 हजार डॉक्टर आ रहे हैं और आने वाले दिनों में एक लाख 50 से अधिक डॉक्टर आएंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में डॉक्टरों की कमी दूर होगी। उन्होंने कहा कि हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज खोलने का निर्णय लिया गया है, जिस पर काम किया जा रहा है।

श्री जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में अटल आयुष्मान योजना संचालित की जा रही है, इस  योजना के तहत कोई भी व्यक्ति हेल्थ कार्ड से वंचित न रहे, इसके लिए जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को जागरूकता कार्यक्रम चलाना चाहिए तब जाकर हर परिवार को अटल आयुष्मान योजना का लाभ मिलेगा। 

इससे पूर्व मा. सांसद, संसदीय क्षेत्र टिहरी गढ़वाल माला राज्यलक्ष्मी शाह ने मा. केन्द्रीय मंत्री जी के संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है।

सम्मेलन में उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि आज उत्तराखंड पहला प्रदेश है जिसने जल जीवन मिशन के तहत मात्र 1 रुपए में जल कनेक्शन देने का काम किया है। मोदी जी के नेतृत्व में देश प्रगति कर रहा है। तमाम योजनाओं को जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं।

इस मौके पर उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी,घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह, अध्यक्ष जिला पंचायत टिहरी सोना सजवाण, जिला अध्यक्ष भाजपा विनोद रतूड़ी, पूर्व विधायक विजय सिंह पंवार, संगठन मंत्री कुलदीप कुमार, जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव, सीडियो नमामि बंसल, भाजपा जिला महामंत्री गोविन्द सिंह रावत, सभासद विजय कठैत, पालिका अध्यक्ष टिहरी सीमा कृषाली, पालिका अध्यक्ष चम्बा सुमना रमोला सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

सम्मेलन में स्कूली बच्चों द्वारा स्वागत गान एवं अन्य रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories