दिशा की बैठक में योजनाओं की अद्यतन प्रगति पर हुई चर्चा

नई टिहरी। मा. सांसद टिहरी गढ़वाल माला राज्यलक्ष्मी शाह एवं मा. मंत्री कोयला, खान एवं संसदीय मामले भारत सरकार प्रहलाद जोशी की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार टिहरी गढ़वाल में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति(दिशा) की बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण/ शहरी, प्रधानमंत्री सम्मान निधि समेत तमाम योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा की गई।
बैठक में केंद्रीय मंत्री ने केंद्र पोषित सभी योजनाओं का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के तहत सार्वजनिक शौचालयों हेतु सरकारी भूमि चिन्ह्ति कर शौचालय बनाने के निर्देश दिए।
बैठक में अवगत कराया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत 764 आवेदन प्राप्त हुए थे तथा नगर पालिका परिषद टिहरी को 0.228 हेक्टेयर भूमि हस्तांतरित हो चुकी है। आवास निर्माण कार्य हेतु डीपीआर के संबंध में निदेशालय एवं आवास विकास विभाग द्वारा कार्यवाही गतिमान है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत जनपद में 01 लाख 22 हजार 123 किसान पोर्टल पर पंजीकृत है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत वर्ष 2021-22 में 03 हजार 464 लाभार्थियों को तथा वर्ष 2022-23 में 687 लाभार्थियों को गैस कनेक्शन उपलब्ध कराये गये हैं।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अन्तर्गत वर्ष 2017 से मार्च 2022 तक 3683 फार्म तथा अपै्रल 2022 से जून, 2022 तक 227 फार्म भरे गये। राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में 01 लाख 33 हजार 630 हाउस होल्ड में से मार्च 2022 तक 88 हजार 336 घरों को जल कनेक्शन दिये गये। वर्ष 2022-23 हेतु 36 हजार 897 का लक्ष्य है, जिसमें 2403 जल कनेक्शन दिये गये हैं। पीएम स्वनिधि योजना के अन्तर्गत 309 वेंडर पोर्टल मंे पंजीकृत हैं। आयुष्मान भारत के अन्तर्गत कुल 02 लाख 98 हजार 586 गोल्डन कार्ड बनाये गये।
बैठक में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय, घनसाली शक्तिलाल शाह, देवप्रयाग विनोद कण्डारी, अध्यक्ष जिला पंचायत सोना सजवाण, जिलाध्यक्ष भाजपा विनोद रतूड़ी, अध्यक्ष नगरपालिका टिहरी सीमा कृषाली, जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव, सीडीओ नमामि बंसल, अध्यक्ष नगर पालिका मुनिकीरेती रोशन रतूड़ी, ब्लॉक प्रमुख जाखणीधार सुनीता देवी, चम्बा शिवानी बिष्ट, नरेन्द्रनगर राजेन्द्र भण्डारी, घनसाली वासुमति घणाता, प्रतापनगर प्रदीप रमोला, अध्यक्ष नगर पंचायत गजा मीना खाती, सहित संबंधित अधिकारी, जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।