आइए जानते हैं टिहरी के नवनियुक्त डीएम डॉ सौरभ गहरवार की लोकप्रियता के बारे में
नई टिहरी । टिहरी गढ़वाल के नवनियुक्त जिलाधिकारी डा.सौरभ गहरवार 2016 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। अक्तूबर 2018 में गंगोलीहाट तहसील में बतौर संयुक्त मजिस्ट्रेट उनकी तैनाती हुई थी। पूर्व में रेडियोलॉजिस्ट रह चुके डा.गहरवार ने प्रशासनिक कार्यों के साथ ही गंगोलीहाट क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक दशक से बंद पड़ी अल्ट्रासाउंड मशीन का संचालन कर क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं और अन्य बीमारों के अल्ट्रासाउंड किए। उनके इस प्रयास से यहां की महिलाओं को अल्ट्रासाउंड के लिए एक सौ किमी दूर जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ नहीं जाना पड़ा।
आपको बता दें कि पिछले साल जून माह में शासन ने उनका स्थानांतरण चमोली कर दिया था। इससे नाराज होकर क्षेत्र की जनता सड़क पर उतर आई थी। जनता के विरोध के बाद झुकी सरकार को आखिरकार उनका तबादला आदेश रद्द करना पड़ा था।
अब उत्तराखंड सरकार ने आईएएस डॉ सौरभ गहरवार को टिहरी गढ़वाल का जिलाधिकारी बनाकर भेजा है। उम्मीद है कि उनके कार्यकाल में टिहरी जिले का विकास होगा।