हर माह की 20 तारीख तक प्राप्त कर लें राशन-डीएसओ
नई टिहरी। राशन वितरण प्रणाली में पादर्शिता बढ़ाने व लीकेज की समस्या को रोकने के लिए शासन से प्राप्त दिशा-निर्देशों के क्रम में जिला पूर्ति अधिकारी टिहरी गढ़वाल अरूण वर्मा ने समस्त कार्डधारकों को सूचित करते हुए कहा कि समस्त कार्डधारक माह जुलाई 2022 से प्रत्येक माह की 1 तारीख से 20 तारीक तक, आधार प्रमाणिकृत रूप में (अंगूठा लगाकर) अपना राशन प्राप्त कर सकते है।
उन्होंने बताया कि 20 तारीख के उपरान्त राशन उपलब्ध नहीं हो पाएगा। प्रत्येक कार्डधारक को राशन माहवार रूप में अर्थात् प्रत्येक माह का राशन उस माह की 20 तारीख तक आधार प्रमाणिकृत (अंगूठा लगाकर) रूप में उपलब्ध होगा।
प्रत्येक कार्डधारक को यह भी अवगत कराना है कि प्रत्येक माह का खाद्यान्न सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता की दुकानों में माह की प्रथम तिथि को उपलब्ध हो जाता है। अतः समस्त कार्डधारक माह की 20 तारीख तक आधार प्रमाणिकृत रूप (अंगूठा लगाकर) में राशन प्राप्त कर ले।