तोताघाटी के पास ट्रक दुर्घटना में चालक की मौत 1 घायल को एम्स भेजा
 
						नई टिहरी। ऋषिकेश- श्रीनगर मार्ग पर तोता घाटी के पास एक ट्रक खाई में गिरने की सूचना है। एस डी आर एफ ब्यासी घटनास्थल के लिए रवाना हो गयी है।
थाना देवप्रयाग द्वारा सूचना मिलते ही एस डी आर एफ ब्यासी से हेड कॉन्स्टेबल सुरेश प्रसाद के नेतृत्व में एक सब टीम घटना स्थल पहुंची । ट्रक में 2 लोग सवार थे जिनमें एक घायल को रेस्कयू कर एम्स ऋषिकेश भेजा जा रहा है। जबकि ड्राइवर की मौत हो गई है।
रेस्क्यू टीम से मुख्य आरक्षी सुरेश प्रसाद द्वारा बताया गया है कि टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है उक्त ट्रक में 2 लोग सवार थे जिसमें एक व्यक्ति घायल अवस्था में बाहर निकाला गया जिसे एम्स भेज दिया है। चालक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई है।
एसडीआरएफ से संजय राणा द्वारा गहरी खाई में जाकर वाहन को चेक किया गया । जहां ड्राइवर अंदर फंसा मिला। टीम द्वारा कटर के माध्यम से सरिया को काटकर उक्त शव को बाहर निकाला जा रहा है । ट्रक लगभग 250 मीटर गहरी खाई में है रेस्क्यू जारी है।
टीम द्वारा मृतक को निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है व टीम कैंप वापस आ गई है।
मृतक का नाम चंद्रमोहन सेठी उम्र 50 वर्ष ग्राम साकरी चौरास श्रीनगर है जो ट्रक चालक है।
 Skip to content
		
				
				
						Skip to content
				
 
				 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			