एस डी आर एफ डीप डाइविंग टीम ने कांगड़ा घाट हरिद्वार में 3 कावड़ियों को डूबने से बचाया

हरिद्वार। हर साल कावड़ मेले हरिद्वार में कावड़ियों की सुरक्षा हेतु एस डी आर एफ रेस्क्यु टीम सुरक्षा के दृष्टिगत लगाई जाती है आज दोपहर को कुछ कावड़िये कांगड़ा घाट पर नहाते समय काफी गहराई में चले गए जिसमे 3 कावड़ियों बचाने की गुहार करने लगे तभी मौके पर उपस्थित एस डी आर एफ के तैराक जितेंद्र सिंह , शिभम व अनिल ने नदी में कूद लगाकर तीनों कावड़ियों को सुरक्षित बाहर निकाला।

कावड़िये – पवन कुमार पुत्र श्री सुरेश कुमार उम्र -17 साल, निवासी लखनऊ, रितिक पुत्र श्री सुरजीत उम्र – 16 साल,निवासी – अम्बाला, दीपक पुत्र श्री संजय कुमार उम्र – 23 बर्ष , निवासी झांझर हरियाणा के रहने वाले हैं।