झंड़ीधार पेयजल योजना से पेयजलापूर्ति सुचारू न होने पर इसके डिजाइन को लेकर उठे सवाल
जनप्रतिनिधियों ने अनशन की दी चेतावनी
नई टिहरी। विकास खंड देवप्रयाग अंतर्गत झंड़ीधार पेयजल योजना से लंबे समय से शुद्ध पेयजलापूर्ति न होने पर इसके डिजाइन को लेकर सवाल उठने लगे हैं। इसके फिल्टर टैंक सूखे पड़े हैं। फिल्टर प्लांट के काम न करने से दूषित पानी की सप्लाई की जा रही है। जनता को नियमित रूप से पेयजल आपूर्ति नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने योजना के डिजाइन को लेकर सवाल खड़े किए हैं।
जनप्रतिनिधियों को आशंका है कि यह योजना मानकों के अनुरूप नहीं बनी है। इसलिए इसके डिजाइन को सार्वजनिक करने की मांग की गयी है, ऐसा न करने पर जनप्रतिनिधियों ने अनशन की चेतावनी दी है।
आज बृहस्पतिवार को पूर्व सैनिक विक्रम सिंह पंवार ग्राम चपोली के आह्वान पर पौड़ीखाल में श्री देवेन्द्र भट्ट सदस्य जिला पंचायत की अध्यक्षता में झण्डीधार पपिंग योजना के अन्तर्गत लाभावित ग्राम पंचायत प्रतिनिधी एवं अन्य जागरूक नगरिकों की बैठक आहूत की गयी,जिसमे निम्न बिंदुओं पर सहमति बनी।
- पेयजल आपूर्ति सुचारू न होने पर सभी जनप्रतिनिधियों को इसके डिजाइन (झंडीधार पंपिंग योजना फेस II ग्राम पंचूर) की जानकारी होना आवश्यक है।
- डिजाइन की जानकारी हेतु जिला पंचायत सदस्य श्री देवेंद्र भट्ट की अगुवाई में शिष्ट मंडल जिलाधिकारी टिहरी, जल निगम देव प्रभाग और जल संस्थान देवप्रयाग को डिजाइन की काफी मांगने के लिए संपर्क करेगा।
- यदि डिजायन के आधार पर उक्त योजना नहीं पायी गयी तो क्षेत्रीय जनता और जनप्रतिनिधि झंडी धार के अंतर्गत पौड़ीखाल में क्रमिक एवं आमरण अनशन करने के लिए बाध्य होंगे।
बैठक में विक्रम सिंह पंवार (पूर्व सैनिक) उप प्रमुख दीपक सुयाल, देवेन्द्र भट्ट जिला पंचायत सदस्य ने अपने विचार ब्यक्त किये और कहा यह लड़ाई आरपार की होगी। उन्होंने जनता से सहयोग की अपील की।
इस मौके पर विक्रम सिंह, दीपक सुयाल, देवेंद्र भट्ट सदस्य जिला पंचायत, पूनम देवी प्रधान ग्राम सभा कुलेर, आशा देवी प्रधान चपोली, सब्बल सिंह रावत प्रधान सांदना कोट, करम सिंह प्रधान दसोली, मदन सिंह सज्वाण, प्यारे लाल रतूडी ग्राम पलेठी (वनगढ़), गणेश कोठारी, विजेन्द्र सिंह, महाबीर बिष्ट जगधार, रमेश भट्ट ग्राम काशीगांव, वीर सिंह, पवन लिंगवाल शांति देवी, अमित बागडी, बिजेन्द्र आदि मौजूद रहे।