उर्मिला महर उक्रांद की जिला प्रभारी नियुक्त

नई टिहरी। उत्तराखंड क्रांति दल के गढ़वाल मण्डल प्रभारी डा०शक्तिशैल कपरवाण ने संगठन को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से टिहरी जिले में उक्रांद की तेज तर्रार महिला उर्मिला महर सिलकोटी को प्रभारी की जिम्मेदारी दी है।
साथ ही उत्तराखंड क्रांति दल को मजबूत करने हेतु कई विषयों पर चर्चा की गई । उन्होंने आशा व्यक्त की है कि श्रीमती सिलकोटी पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान करने में अहम भूमिका निभाएंगी।
वहीं नव नियुक्त जिला प्रभारी उर्मिला महर सिलकोटी ने दल को जमीनी स्तर से आगे बढाने हेतु आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि संगठन ने जो उन्हें जिम्मेदारी सौंपी है उसमें वह खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगी।
इस मौके पर संजय डोभाल, दधर्मवीर गुसाईं, केन्द्रपाल तोपवाल आदि उपस्थित रहे।