‘‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020:एक परिचय‘‘ विषय पर दो दिवसीय सेमिनार संपन्न
टिहरी गढ़वाल। दिनांक 08 एवं 09 सितम्बर, 2022 को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, नई टिहरी में ‘‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020: एक परिचय‘‘ विषय पर दो दिवसीय सेमीनार का आयोजन किया गया। सेमीनार का शुभारंभ श्री राजेन्द्र प्रसाद डंडरियाल, प्राचार्य, डायट, नई टिहरी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य द्वारा कहा गया कि NEP-2020 भारत की सर्वांगीण उन्नति हेतु मील का पत्थर साबित होगी एवं उच्च कोटि के भारतीय नैतिक मूल्यों की पुनर्स्थापना करेगी।
विषय विशेषज्ञ श्री एच॰एल॰ चौहान, पी॰जी॰टी॰ केंद्रीय विद्यालय नई टिहरी द्वारा विद्यालयी शिक्षा के लिए एक प्रथम भाग स्कूल शिक्षा में विस्तार रूप से चर्चा करते हुए बताया गया कि अब बच्चा 3 वर्ष की अवस्था से ही स्कूल में रूचिपूर्ण तरीके से सीखने-समझने की गतिविधियों में शामिल होगा जो कि पहले 6 वर्ष की अवस्था में होता था। वहीं डा॰ विजय प्रकाश सेमवाल, असिस्टेंट प्रोफेसर राजकीय स्नातकोŸार महाविद्यालय नई टिहरी ने उच्च शिक्षा हेतु NEP 2020 में सुझाये गये बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुये कहा कि अब आने वाले समय में युवा 21वीं सदी की जरूरतों के अनुरूप तैयार होगा साथ ही वह आत्मविश्वास एवं कौशल के द्वारा किसी भी व्यवसाय को करने में सक्षम होगा।
कार्यक्रम में डी॰एल॰एड प्रशिक्षुओं द्वारा प्रस्तुतियां दी गयीं और विशेषज्ञों द्वारा उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया गया।
इस अवसर पर सेमीनार की समन्वयक डा॰ सुमन नेगी, प्रवक्ता, डायट, सुषमा महर, डा॰ वीर सिंह रावत, अंजना सजवाण, निर्मला सिंह, प्रशिक्षु अभिनव रतूडी, जसपाल पँवार, पुनीत नेगी, चन्दर सिंह, संजय कुमार, नरेश रावत, अभिषेक रतूडी आदि उपस्थित रहे।