टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड टिहरी में हिंदी दिवस मनाने के साथ ही हिंदी पखवाड़ा शुरू
टिहरी गढ़वाल। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड टिहरी में 14 सितंबर “हिंदी दिवस” मनाने के साथ-साथ दिनांक 14 सितंबर से 29 सितंबर 2022 तक हिंदी पखवाड़ा मनाया जायेगा । पखवाड़े का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री यू. के. सक्सेना, कार्यपालक निदेशक (टी.सी.) ने दीप प्रज्जवलित किया। श्री सक्सेना ने माननीय गृह मंत्री, श्री अमित शाह, माननीय ऊर्जा मंत्री श्री आर.के. सिंह का हिंदी दिवस सन्देश पढ़कर सुनाया एवं उनकी ओर से भी हिंदी दिवस की सुभकामनायें दी I
पखवाड़े के दौरान परियोजना के सभी कर्मचारियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे सुलेख प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, टंकण प्रतियोगिता, नोटिंग-ड्राफ्टिंग प्रतियोगिता, अनुवाद प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, हिंदी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा | प्रत्येक प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार रूपये 1500/-नगद धनराशि, द्वितीय, रूपये 1200 /- नगद धनराशि, तृतीय रूपये 1000/- नगद धनराशि एवं प्रत्येक प्रतियोगिता में चार सांत्वना रूपये 750 /- नगद धनराशि रखी गयी है । मुख्य अतिथि द्वारा तिमाही हिंदी प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागीओं को पुरस्कृत किया गया I
इसके अलावा निगम में शुरू किए गये राजभाषा पुरस्कार योजनाओं के अंतर्गत पूरे वर्ष के दौरान हिंदी में अधिकाधिक कार्य करने वाले कर्मचारियों/ अधिकारियों को भी पुरस्कृत किया जायेगा | दिनांक 29 सितंबर 2022 को हिंदी पखवाड़े के समापन अवसर पर पखवाड़े के दौरान भाग लेने वाले विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा ।
इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ अधिकारीयों में महाप्रबंधक नियोजन, श्री अभिषेक गौड़ , महाप्रबंधक श्री एम्. के. सिंह, महाप्रबंधक श्री अजय वर्मा के अलावा डा. ए. एन. त्रिपाठी , अपर महाप्रबंधक, मानव संसाधन एवं प्रशासन , श्री दिलीप दिवेदी, वरिष्ठ प्रबंधक , एच.आर., डा. श्रीमती नमिता डिमरी, अपर महाप्रबंधक,(मेडिकल ) अपर महाप्रबंधक, श्री संदीप भटनागर के अलावा विभागों के हिंदी नोडल अधिकारी, अनुभाग अधिकारी एवं श्री मनवीर नेगी, प्रबंधक (जनसंपर्क ) आदि उपस्थित थे I
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती नीरज सिंह , हिंदी अधिकारी द्वारा किया गया I कार्यक्रम की जानकारी डा. ए. एन. त्रिपाठी, अपर महाप्रबंधक, मानव संसाधन एवं प्रशासन ने उपलब्ध कराई I