Ad Image

नैनीताल पुलिस ने रिकवर कर लौटाए लाखों के मोबाइल फोन, असल मालिकों के चेहरे पर खुशी

नैनीताल पुलिस ने रिकवर कर लौटाए  लाखों के मोबाइल फोन, असल मालिकों के चेहरे पर खुशी
Please click to share News

नैनीताल।  श्री पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नैनीताल द्वारा आम जनता के मोबाइल फोन गुमशुदगी होने की लिखित शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए, त्वरित कार्यवाही करते हुये मोबाईल फोनों को रिकवर करने हेतु मोबाइल एप्प को आदेशित किया गया। 

 आदेशानुसार श्री नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी ऑप्स/ यातायात के सफल पर्यवेक्षण में श्री संजय कुमार, प्रभारी, निरीक्षक मोबाइल एप्प (साईबर सैल) के नेतृत्व में, आरक्षी नरेश सिंह मेहरा, आरक्षी किशन सिंह कुंवर,  आरक्षी बलवन्त सिंह बिष्ट के द्वारा शिकायतकर्ताओं के प्रार्थना पत्रों के आधार पर माह जुलाई 2022 से अब तक की आई0एम0ई0आई0 नम्बरों को एसओजी के माध्यम से सर्विलांस में लगाये जाने के उपरान्त जो आई0एम0ई0आई0 का प्रचलन में होना पाया गया।

पुलिस ने गुमशुदा मोबाइल किए बरामद

 उक्त मोबाइलों को आई0एम0ई0आई0 के आधार पर *विभिन्न राज्यों उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, बिहार, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड के विभिन्न* जनपदों से कुल 346 मोबाइल फोन, मोबाइल एप्प टीम द्वारा बरामद किये गये। 

विभिन्न कंपनियों के निम्नांकित मोबाइल फोन जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 48 लाख रुपये है।

नोट- जनवरी, 2022 से सितम्बर तक कुल 1098 बरामद मोबाइलों की अनुमानित कीमत- 15,296,000 रुपये आंकी गयी है


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories