Ad Image

आशीष व रक्षित के शोक में नई टिहरी बाजार बंद कल शोकसभा

आशीष व रक्षित के शोक में नई टिहरी बाजार बंद कल शोकसभा
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 24 सितंबर 2022। 19 सितंबर से गुमशुदा चल रहे कान्वेंट स्कूल के नौवीं कक्षा के छात्र रक्षित पंवार का शव आज कोटी कॉलोनी से बरामद कर पोस्टमार्टम कराने के बाद कोटी घाट पर दाह संस्कार कर दिया गया है। 

इस मौके पर शासन-प्रशासन व पुलिस टीम समेत बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य व्यक्ति व व्यापारी मौजूद रहे। नई टिहरी व्यापार मंडल द्वारा आज बाजार बंद रखा गया। कल व्यापार मंडल द्वारा शोकसभा का आयोजन किया गया है। इससे पूर्व रक्षित के दूसरे साथी आशीष कंडवाल का जीरो ब्रिज घाट पर अंतिम संस्कार किया गया था।

बता दें कि पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने 6 दिन तक लगातार टिहरी झील में सर्च ऑपरेशन चलाया तब जाकर आज शनिवार की सुबह रक्षित का शव झील से बरामद किया गया।   जबकि रक्षित के दूसरे साथी आशीष कंडवाल का शव टिहरी झील से तीसरे दिन ही बरामद होने के साथ ही उसका अंतिम संस्कार किया गया।

बता दें कि 19 सितंबर को गणित का पेपर देने के बाद कान्वेंट स्कूल में कक्षा 9 में अध्ययनरत छात्र आशीष कंडवाल उम्र 15 साल और रक्षित पंवार उम्र 15 साल गुमशुदा हो गए थे। परिजनों ने दोनों की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई । दोनों छात्रों की लोकेशन कोटी कॉलोनी के आसपास मिलने के बाद पुलिस व एसडीआरएफ ने टिहरी झील में सर्च अभियान चलाया। 

एसडीआरएफ की डीप डायविंग टीम लगातार सर्च ऑपरेशन चलाकर आशीष कंडवाल पुत्र राम सिंह कंडवाल निवासी ई. ब्लॉक का शव खांड खाला शमशान घाट के समीप झील से तीसरे दिन बरामद कर लिया था, मगर उसके साथी रक्षित पंवार का कुछ पता नहीं चल पाया था। सर्च ऑपरेशन जारी रहा और आज छटे दिन रक्षित का शव भी बरामद कर दिया। इस दुखद घटना से पूरा नई टिहरी शहर स्तब्ध है। 


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories