देश-दुनियाराजनीतिविविध न्यूज़
सेवा पखवाड़े के दौरान किए कार्यों की प्रेस को दी जानकारी

जम्मू, कुलगाम 1 अक्टूबर 2022। आज। शनिवार को भाजपा कुलगाम के पदाधिकारियों ने कुलगाम के रेस्ट हाउस चावलगाम में सेवा पखवाड़ा के संबंध में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया। विजय रैना जिला प्रवक्ता ने प्रेस को रक्तदान शिविर, चिकित्सा शिविर, स्वच्छता अभियान, टीबी रोगियों को गोद लेने, कृत्रिम अंगों के वितरण आदि कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी जो जिला कुलगाम में आयोजित किए गए थे। उन्होंने यह भी कहा कि गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर पूरे देश में खादी दिवस भी मनाया जाएगा। भाजयुमो अध्यक्ष जुबैर अहमद और जिला उपाध्यक्ष मुख्तार अहमद मीर ने भी इस अवसर पर बात की और हाल ही में वायरल तस्वीरों और वीडियो के बारे में मीडिया बिरादरी द्वारा उठाए गए कुछ सवालों को स्पष्ट किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में नगर पालिका अध्यक्ष देवसर मुश्ताक अहमद भट, देवसर निर्वाचन क्षेत्र के उपाध्यक्ष आरिफ पीर और सबजार पद्दार, देवसर निर्वाचन क्षेत्र के महासचिव अयूब बंगाली, भाजयुमो उपाध्यक्ष अशाक मलिक, सरपंच मंजगाम शिराज अहमद मलिक, बिलाल अहमद, शब्बीर अहमद, आमिर अहमद मौजूद रहे।



