कुलपति डा0 ध्यानी एवं परीक्षा नियंत्रक ने किया ऋषिकेश के परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण
ऋषिकेश, 14 अक्टूबर 2022। डा0 पी0पी0 ध्यानी, कुलपति, श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय एवं डा0 वी0पी0 श्रीवास्तव, परीक्षा नियंत्रक द्वारा परीक्षाओं को नकल विहीन करवाने और परीक्षा केन्द्रो की गोपनीयता सुरक्षित करने हेतु विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश का औचक निरीक्षण किया| जहां स्नातक स्तर पर बी0ए0 भूगोल एवं इतिहास चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा संचालित की जा रही थी, निरीक्षण के दौरान सीटिंग प्लान और परीक्षाओं से संबंधित सभी व्यवस्थाएं चाक.चौबंद पाई गई।
कुलपति एवं विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक द्वारा दून ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन, श्यामपुर का औचक निरीक्षण किया गया, जहां बीएस०सी० ऑनर्स चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षायें आयोजित हो रही थी। परीक्षा से सम्बन्धित सभी व्यवस्थाएं एवं सामग्रीयां सही पायी गयी।
कुलपति एवं विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक द्वारा शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, डोईवाला का औचक निरीक्षण किया गया। जहां बी०ए० भूगोल एवं इतिहास षष्टम सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित हो रही थी | परीक्षा से सम्बन्धित सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया, जिसमें सभी व्यवस्थायें चाक चौबंद पायी गयी| कुलपति एवं परीक्षा नियंत्रक द्वारा महाविद्यालय के शिक्षकों के साथ शिक्षा के उन्नयन एंव राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में विस्तृत विचार विमर्श किया गया।