राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा प्लास्टिक उन्मूलन कार्यक्रम आयोजित किया गया
रुद्रप्रयाग 19 अक्टूबर 2022। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में प्राचार्य प्रो० पुष्पा नेगी के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा प्लास्टिक उन्मूलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर में सिंगल यूज प्लास्टिक एकत्र करके वृहद स्वच्छता अभियान चलाया। इसके पश्चात स्वयंसेवकों द्वारा बनियाडी ग्राम में जन जागरूकता रैली निकालते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्पों के बारे में सुझाव देते हुए आम-जनमानस को जागरूक किया गया। तत्पश्चात श्री भूपेंद्र सिंह राणा, माननीय सभासद ग्राम सभा बनियाडी के सहयोग से बनियाडी ग्राम में स्वयंसेवकों द्वारा लगभग 35 किलोग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक एकत्रित किया गया और कूड़ा निस्तारण हेतु नगर पालिका परिषद को सौंप दिया गया।
इसके पश्चात माननीय सभासद महोदय द्वारा स्वयंसेवकों को सिंगल यूज प्लास्टिक से पर्यावरण को होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी गई एवं इसके विकल्पों के बारे में विस्तार से समझाया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ० निधि छाबड़ा, कार्यक्रम अधिकारी डॉ० अंजना फर्स्वाण, डॉ० विष्णु कुमार शर्मा, डॉ० ममता भट्ट, श्री ताहिर अहमद, श्रीमती विनीता रौतेला एवं समस्त स्वयंसेवी उपस्थित रहे।