4 आईएएस 2 आईपीएस इधर से उधर
देहरादून 28 अक्टूबर 2022। उत्तराखंड शासन ने आज 4 आईएएस और 2 आईपीएस अधिकारियों के हुए तबादले कर दिए हैं। आशीष कुमार चौहान को डीएम पौड़ी बनाया गया है। वहीं रीना जोशी को पिथौरागढ़ जनपद का डीएम बनाया गया। अनुराधा पाल को जिलाधिकारी बागेश्वर बनाया गया व आईपीएस श्वेता चौबे को चमोली से हटाकर एसएसपी पोड़ी की दी गयी जिमेदारी।
Skip to content
