चपोली में इगास(बूढ़ी) दीवाली की रही धूम
टिहरी गढ़वाल 5 नवम्बर 2022। देवप्रयाग विधानसभा के अंतर्गत ग्राम सभा चपोली टेहरी गढ़वाल में इगास व बूढ़ी दिवाली का त्यौहार ढोल दमाऊ और भैला के साथ बड़े हर्ष और उल्लास के साथमनाया गया।
ग्राम सभा चपोली के प्रधान श्रीमती आशा देवी एवं उनके पति गौरव सैनिक श्री विक्रम सिंह पवार ने बताया कि हमारे आने वाली नई पीढ़ी अपनी संस्कृति को धीरे धीरे भूल रही है जिसके कारण हमारी संस्कृति हमारे से विलुप्त होने की कगार पर है विक्रम सिंह पवार एक सैनिक परिवार से है और खुद ही सेना से रिटायर्ड हैं और उसके बाद भी अपने समाज और गांव के लिए और अपनी संस्कृति को बचाने के लिए अनेकों कार्य करते रहते हैं और वह खुद एक सरकारी नौकरी से रिटायर होने के बावजूद भी अपने गांव में बसे हैं। गांव में ही रहते हैं और विक्रम सिंह सभी उत्तराखंड के भाई बहनों को यही संदेश देना चाहते हैं कि जो भी भाई लोग बाहर बस गए हैं जब भी आपके कोई बार त्यौहार आते हैं अपने गांव में अवश्य आए और अपने गांव की संस्कृति को अपने आने वाली नई पीढ़ी को अवश्य सिखाएं और अपने बच्चों को आप जहां पर भी रहे उन्हें भी अपनी संस्कृति से अवश्य अवगत कराए।
Skip to content
