Ad Image

एक दिवसीय संवेदीकरण कार्यशाला संपन्न

एक दिवसीय संवेदीकरण कार्यशाला संपन्न
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 14 नवम्बर, 2022। मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल मनीष कुमार के दिशा-निर्देशन में आज विकास भवन सभागार, टिहरी गढ़वाल में भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून शाखा कार्यालय के तत्वाधान में एक दिवसीय संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें विभाग से संबंधित मानकों की जानकारी के अतिरिक्त क्रय-विक्रय तथा टेण्डर में मानकीकृत उत्पाद के उल्लेख तथा भारतीय मानक ब्यूरो की अन्य गतिविधियों की जानकारी दी गई।
वैज्ञानिक भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून शाखा कार्यालय सुधीर वैष्णव द्वारा प्रस्तुतीकरण के माध्यम से ब्यूरो ऑफ इण्डियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) का परिचय देते हुए आईएस मार्क में उत्पाद खरीदने, जांच करने एवं ज्वलेरी खरीदते समय हॉलमार्क को सत्यापित करने, सरकारी निविदा में आईएसआई मार्क की जांच आदि की जानकारी दी गई। उनके द्वारा बीआईएस की गतिविधियों यथा मानकीकरण, प्रमाणन, हॉलमार्किंग, रजिस्ट्रेशन, उपभोक्ता संरक्षण एवं प्रशिक्षण आदि के संबंध में से विस्तार से अवगत कराया गया। उनके द्वारा मानकीकरण के तहत मानक तैयार करने की प्रक्रिया, अनिवार्य प्रमाणन के लिए बीआईएस अधिनियम के प्रावधान, हॉलमार्क टेस्टिंग सेंटर, उपभोक्ता संरक्षण हेतु चलाये जा रहे जन जागरूकता संबंधी गतिविधियों आदि की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि मानकीकरण और गुणवत्ता हेतु राज्य स्तरीय समिति भी गठित है। उनके द्वारा ‘बीआईएस केयर एप‘ डाउनलोड कर वेरीफिकेशन किस तरह से करना है आदि की जानकारी भी दी गई। इसके साथ ही ऑनलाइन इनफॉरेमेंशन पोर्टल  https://www.bis.gov.in तथा https://manakonline.in  के बारे में भी बताया गया।
कार्यशाला में पीडी डीआरडीए प्रकाश रावत, डीडीओ सुनील कुमार, जिला सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव, जीएम डीआईसी महेश प्रकाश, डीएसटीओ साक्षी शर्मा, साहसिक खेल अधिकारी के.एस.नेगी, खाद्य अभिहित अधिकारी एम.एन. जोशी, सहायक निबन्धक, सहकारिता सुभाष गहतोड़ी, एसीएमओ एल.डी.सेमवाल, सीवीओ आशुतोष जोशी, डीईओ बेसिक वी.के.ढौंडियाल, डीएसओ अरूण वर्मा, जिला समाज सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories