Ad Image

जागरूकता ही एचआईवी, एड्स का बचाव: प्रो एम एस रावत

जागरूकता ही एचआईवी, एड्स का बचाव: प्रो एम एस रावत
Please click to share News

ऋषिकेश 1 दिसंबर 2022। पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश के मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी विभाग के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय एड्स दिवस के अवसर पर पोस्टर, रंगोली व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जन जागरूकता अभियान आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय परिसर के प्राचार्य प्रो० एम.एस.रावत ने कहा की एचआईवी एड्स का बचाव केवल जन जागरूकता से ही होगी इसलिए छात्र छात्राओं को आगे आना होगा, उन्होंने एचआईवी एड्स के कुछ आंकड़ों पर प्रकाश डाला व कहा की एचआईवी एड्स के मरीजों के साथ हमे अच्छा व्यवहार करना चाहिए।
मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी विभाग के समन्वयक प्रो गुलशन कुमार ढींगरा ने छात्र-छात्राओं से एड्स के प्रति जागरूकता अभियान अपने आसपास चलाने व सरकार द्वारा एड्स के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मरीजों तक पहुंचाने हेतु छात्रों से अपील करी।
मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी के प्राध्यापक अर्जुन पालीवाल ने विस्तार पूर्वक एड्स के रोकथाम एवं होने वाले संक्रमण के कारकों पर प्रकाश डाला।
इस इस अवसर पर मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी के छात्र छात्राओं ने बेहतरीन रंगोली व पोस्टर बनाकर एड्स रोकथाम का संदेश दिया।
इस मौके पर प्रोफेसर अनीता तोमर विभागाध्यक्ष गणित व विवि परिसर समस्त संकाय सदस्य उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories