सीजेएम सुकीर्ति के निर्देशन में डालसा द्वारा कानूनी प्रक्रिया पर आधारित जागरूकता अभियान आयोजित

सीजेएम सुकीर्ति के निर्देशन में डालसा द्वारा कानूनी प्रक्रिया पर आधारित जागरूकता अभियान आयोजित
Please click to share News

फ़रीदाबाद.2 जनवरी। सुनील कुमार जांगड़ा।

माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश वाईएस राठौर के दिशा निर्देशानुसार एवं न्यायाधीश सुकीर्ति सीजेएम व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में कानूनी जागरूकता अभियान चलाया गया।
सीजेएम सुकीर्ति ने बताया कि लोगों को साक्षर करने के लिए जागरूकता शिविर.वरिष्ठ नागरिक अधिकार. लोक अदालत. मानवाधिकार हनन तथा महिला सुरक्षा पर आधारित लोगों को कानूनी स्तर पर जागरूक किया गया और अभियान के दौरान लोगों को प्रथम सूचना रिपोर्ट.हिरासत रिमांड और जमानत से संबंधित कानूनी प्रक्रिया की जानकारी दी।

अगली कड़ी में न्यायाधीश सुकीर्ति सीजेएम ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की टीम ने जिले के भूड़ कॉलोनी.पर्वतीय कॉलोनी.संजय कॉलोनी में जागरूकता अभियान चलाया और इन विभिन्न गतिविधियों में ज्योति.चंचल.प्रिया.हेमा कुमारी.शाहनाज (सक्षम युवा) शामिल रहे और जागरूकता अभियान के माध्यम से 273 लोग लाभान्वित हुए।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories