Ad Image

नशा शुरू तो, जीवन की बर्बादी शुरू: प्रो० अग्रवाल

नशा शुरू तो, जीवन की बर्बादी शुरू: प्रो० अग्रवाल
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 4 जनवरी। राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा, टिहरी गढ़वाल मे आज दिनांक 4 जनवरी 2023 को प्राचार्य प्रो० विनोद प्रकाश अग्रवाल के मार्गदर्शन मे धूम्रपान, तंबाकू, शराब प्रतिबंध एवं निवारण समिति तथा राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम टिहरी गढ़वाल के संयुक्त तत्वाधान मे एक दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन तथा अतिथियो का स्वागत के साथ किया गया। प्राचार्य प्रो० अग्रवाल ने छात्र-छात्राओ को संबोधित करते हुए बताया कि किसी भी देश की ताकत उसकी युवा शक्ति होती है और ऐसे मे यदि राष्ट्र युवा शक्ति विहीन हो जाए अथवा नशे की चपेट मे आ जाए तो वह राष्ट्र विकास की राह मे अंतिम पंक्ति में खड़ा होगा। अतः हमे नशा मुक्त समाज बनाने मे अपना सहयोग देना आवश्यक है। कार्यशाला मे मुख्य वक्ता के रूप मे डॉ० रीना सिंह, वरिष्ठ मनोवैज्ञानिक एन०टी०सी०पी०, सी०एम०ओ० कार्यालय टिहरी गढ़वाल ने बताया कि धूम्रपान के सेवन से कई प्रकार की बीमारियां होती है। यहां तक कि व्यक्ति की जान तक चली जाती है। उन्होंने सभी विद्यार्थियो से आग्रह किया कि दृढ़ संकल्प के साथ नशा मुक्त समाज के लिए स्वयं एवं समाज के अन्य लोगो को भी प्रेरित करे। तत्पश्चात डॉ० तनुजा रावत कोऑर्डिनेटर, सी०एम०ओ० कार्यालय टिहरी गढ़वाल ने बताया कि नशा मानव के लिए घातक होता है। नशे के निरंतर सेवन से व्यक्ति रोगी, लाचार तथा कंगाल बन जाता है। समिति के सदस्य डॉ० अनुपम रावत ने कहा कि आज के अधिकांश युवा नशे की गिरफ्त मे है। बीड़ी, सिगरेट, पान-मसाला, शराब, चरस, गांजा आदि के सेवन से व्यक्ति की सोचने समझने की क्षमता समाप्त हो जाती है। कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए डॉ० भरत गिरी गोसाई ने अपने पावर पॉइंट प्रस्तुतीकरण के माध्यम से धूम्रपान का स्वास्थ्य, समाज, पर्यावरण तथा आर्थिकी पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभाव के बारे मे छात्र-छात्राओं को विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि किस प्रकार से नशे की लत से बचा जा सकता है। केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे सराहनीय प्रयासों के बारे में भी अवगत कराया।

इस दौरान कार्यशाला मे बी०एस०सी० द्वितीय वर्ष की छात्रा कु० निकिता तथा बी०एस०सी० तृतीय वर्ष की छात्रा एवं वर्तमान छात्र-संघ अध्यक्ष कु० शीतल ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यशाला मे निबंध प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बी०एस०सी० प्रथम सेमेस्टर की छात्रा कु० कोमल नेगी, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली कु० निकिता बी०एस०सी० द्वितीय वर्ष तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सुमित चंद्र बी०एस०सी० प्रथम सेमेस्टर को प्राचार्य तथा अतिथियो द्वारा पुरस्कृत किये गये।

कार्यक्रम के अंत मे प्राचार्य द्वारा धूम्रपान न करने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान कार्यशाला मे कार्यक्रम संयोजक डॉ० सुमन, महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी गण तथा छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories