सीएओ अभिलाषा भट्ट ने कृषकों से विकास खण्ड स्तर पर गठित सहकारी समिति में उत्पाद विक्रय कर लाभ लेने की अपील की
31जनवरी तक क्रय किए जाएंगे उत्पाद,सीधे खाते में जाएगा पैसा
टिहरी गढ़वाल 07 जनवरी, 2023। मुख्य कृषि अधिकारी टिहरी गढ़वाल अभिलाषा भट्ट ने जनपद के समस्त कृषकों को सूचित करते हुए कहा कि सहकारिता विभाग/सहकारी समितियों के माध्यम से मंडुवा (रू. 35.78 प्रति किग्रा.), झंगोरा (रू. 25 प्रति किग्रा.), सोयाबीन (रू. 40 प्रति किग्रा.) एवं चौलाई (रू. 50 प्रति किग्रा.) दिनांक 31 जनवरी, 2023 तक क्रय किया जायेगा। इसका भुगतान कृषकों को डी.बी.टी. के माध्यम से खाते में किया जायेगा, जिसके लिए विकास खण्ड स्तर पर सहकारी समितियों में क्रय केन्द्र खोले गये हैं।
उन्होंने बताया कि विकास खण्ड नरेन्द्रनगर में गोविन्द दर्शन जन विकास समिति लि. उत्तराखण्ड नरेन्द्रनगर, विकास खण्ड जाखणीधार में जाखणीधार बहुउद्देशीय सहकारी समिति, विकास खण्ड प्रतापनगर मंे मोटना बहुउद्देशीय सहकारी समिति व माजफ बहुउद्देशीय सहकारी तथा विकास खण्ड भिलंगना में ग्रामोदय सहकारी समिति ग्राम पो.ओ. भिगुन टिहरी गढ़वाल, बालगंगा स्वायत्त सहकारिता, डालगांव बहुउद्देशीय सहकारी समिति, डालगांव बहुउद्देशीय सहकारी समिति व ग्रामीण विकास स्वायत्त सहकारिता भिलंगना में क्रय केन्द्र खोले गये हैं। कहा कि विक्रय हेतु अधिक मात्रा में उत्पाद उपलब्ध होने की स्थिति में नजदीकी समिति में भी क्रय केन्द्र स्थापित किये जा सकते हैं।
विक्रय की सूचना के सम्बन्ध में मुख्य कृषि अधिकारी कार्यालय टिहरी गढ़वाल एवं सहायक निबन्धक सहकारी समितियाँ कार्यालय टिहरी गढ़वाल के स्तर पर कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है, जिनके मोबाईल नम्बर 7505581123 व 6398551755 पर सम्पर्क कर बिक्री हेतु उपलब्ध उत्पाद की जानकारी दी जा सकती है। उनके द्वारा कृषकों से विकास खण्ड स्तर पर गठित सहकारी समिति में उत्पाद विक्रय कर लाभ लेने की अपील की गई है।