पुलिस ने 5 लाख से अधिक कीमती खोये फोन उनके स्वामियों को लौटाए
टिहरी गढ़वाल 6 फरवरी। पुलिस द्वारा 5,70,386/- रू0 कीमत के खोये 37 मोबाईल फोन बरामद कर मोबाइल धारको को किये वापस, अपना खोया फोन वापस पाकर फोन स्वामियों द्वारा पुलिस को दिया धन्यवाद ।
जनपद टिहरी गढ़वाल के समस्त थानों व अन्य माध्यमों से आम जनता के खोए हुए मोबाइल फोनों के लिखित प्रार्थना पत्रों के सम्बन्ध मे श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल महोदय के द्वारा गम्भीरता से संज्ञान लेते हुए सी0आई0यू0 सैल को त्वरित कार्यवाही कर मोबाइल फोनों की बरामदगी किये जाने हेतु आदेशित किया था उपरोक्त आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी के निर्देशन में एवं पुलिस उपाधीक्षक टिहरी/ ऑपरेशन के पर्यवेक्षण में सीआईयू टिहरी गढ़वाल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये टिहरी जनपद में जनवरी 2022 से अब तक खोये हुये मोबाइलों को सर्विलांस व अन्य माध्यमों से 37 मोबाईल फोनों को बरामद किया गया जिनकी कीमत लगभग 5,70,386/- रुपए हैं। बरामद 37 मोबाईल फोनों को आज दिनांकः- 06/02/2023 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा साईबर शाखा कार्यालय ढालवाला टिहरी गढ़वाल में सम्बन्धित मोबाईल स्वामियों को सुपुर्द किये गये।
मोबाईल स्वामियों द्वारा अपना खोया हुआ मोबाइल फोन पाकर टिहरी गढ़वाल पुलिस का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया तथा टिहरी गढ़वाल पुलिस द्वारा किये गये कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके मोबाइल फोन खोने से उन्हें आर्थिक नुकसान के साथ साथ महत्वपूर्ण फोटो व दस्तावेजों का भी नुकसान हुआ था तथा अपने मोबाइल के दुरुपयोग कियो जाने को लेकर भी चिन्तित थे । श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सीआईयू टीम के इस सराहनीय कार्य हेतु उन्हें बधाई दी गयी । इस मौके पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के अलावा श्रीमती अस्मिता ममगांई पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन व श्री रविन्द्र कुमार चमोली पुलिस उपाधीक्षक नरेन्द्रनगर एवं प्रभारी सीआईयू श्री मनीष नेगी एवं सीआईयू स्टाफ मौजूद रहे ।
बरामद मोबाईल फोनो का विवरणः-
सीआईयू टीम –
- उ०नि० मनीष नेगी ( प्रभारी)
- ए0एस0आई0 प्रदीप कुमार देवली
- है0कानि0 115 सन्दीप कुमार
- है0कानि0 88 महेश कुमार
- है0कानि0 123 अरविन्द रावत
- है0कानि0 139 विकास सैनी
- कानि0 101 आशीष नेगी
- कानि0 69 सचिन कुमार
- कानि0 206 नजाकत अली
- कानि0 44 रविन्द्र नेगी