अवैध स्मैक की बड़ी खेप के साथ शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
टिहरी गढ़वाल 15 फरवरी। मुख्यमन्त्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक प्रदेश को नशामुक्त उत्तराखण्ड बनाये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद टिहरी में श्री नवनीत सिंह भुल्लर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन में अभियान जारी है।
थाना मुनि की रेती पुलिस एवं CIU टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर रेलवे रोड़ ढालवाला से कल समय करीब 23:25 बजे अभियुक्त अनिल कुमार पुत्र रामधुन मूल निवासी ग्राम बसई पुरैना पो0 माधवनपुर, थाना दियोरिया कलां जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश, हाल निवासी ग्राम व कस्बा निगोही थाना निगोही तिलहर, जिला शाहजहांपुर उम्र करीब 29 वर्ष को 14.05 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है जिसकी अनुमानित कीमत करीब 01 लाख 20 हजार रुपये बताई जा रही है। अभियुक्त के खिलाफ थाना मुनी की रेती पर मामला दर्ज किया गया है। जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस टीम में रितेश शाह प्रभारी निरीक्षक मुनी की रेती,
उप निरीक्षक सुनील पन्त चौकी प्रभारी ढालवाला, प्रवीन सिंह चौकी ढालवाला, ASI प्रदीप कुमार देवली CIU, हे0का0 कांस्टेबल विकास सैनी CIU व का0 आशीष नेगी CIU टिहरी गढ़वालशामिल रहे।