Ad Image

सीडीओ ने जनता दरबार में किया अधिकांश शिकायतों का निस्तारण

सीडीओ ने जनता दरबार में किया अधिकांश शिकायतों का निस्तारण
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 27 फरवरी, 2023। मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल मनीष कुमार द्वारा आज जिला कलेक्ट्रेट सभागार नई टिहरी में जनता दरबार कार्यक्रम के तहत जनता की समस्याएं सुनी गई। इस मौके पर 14 शिकायतें/अनुरोध पत्र दर्ज किये गए। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रकरणों के निस्तारण हेतु समयसीमा निर्धारित कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

जनता दरबार में ग्राम खोला के सुरेंद्र सिंह ने हल्का भीक मोटर मार्ग, बगद्वारा व खोला के सड़क निर्माण से खेत, फसल एवं पेड़ों का प्रतिकार देने का अनुरोध किया गया, जिस पर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग नई टिहरी को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। ग्राम थान की लक्ष्मी देवी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास दिलाने का अनुरोध किया, इस पर पी.डी. डी आर डी ए एवं समाज कल्याण अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करते हुए 7 दिन के अंदर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ दिए जाने, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत सोलर प्लांट लगाने आदि अन्य शिकायतें दर्ज की गई, विभागों को प्रेषित करते हुए तत्काल निस्तारित करने के निर्देश दिए गए।
जनता दरबार कार्यक्रम में पीडी डीआरडीए प्रकाश रावत, डीडीओ सुनील कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories