Ad Image

एसएसपी टिहरी ने पुलिस लाईन चंबा में ली मासिक अपराध गोष्ठी

एसएसपी टिहरी ने पुलिस लाईन चंबा में ली मासिक अपराध गोष्ठी
Please click to share News

पुलिस का सहयोग करने वाले डिजिटल वालंटियर्स को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया सम्मानित

टिहरी गढ़वाल 21 मार्च 2023। एसएसपश्री नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा पुलिस लाईन चम्बा में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन कर कार्मिकों की समस्याओं को सुना गया व उनका निस्तारण करने हेतु सम्बन्धितों को निर्देशित किया गया। उनके द्वारा विशिष्ट/सराहनीय कार्य करने वाले कार्मिकों को “Employee Of The Month” घोषित कर नगद धनराशि व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया ।

इसके अतरिक्त जनपद के डिजिटल वालंटियर्स जिनके द्वारा समय-समय पर जनपदीय सोशल मीडिया सैल को अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किया जाता है में से श्री लाल सिंह विष्ट एवम श्री महिपाल सजवाण को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया एवम भविष्य में भी इसी प्रकार सहयोग की अपेक्षा की गई।

पुरस्कृत कार्मिकों व डिजिटल वालंटियर्स का विवरण निम्नवत है-
1 – उ0नि0 अभि0 वासुदेव सिंह,स्थानीय अभिसूचना इकाई,जनपद टिहरी गढ़वाल ।
2 – स0उ0नि0 पु0दू0 कुलबीर सिंह,पुलिस दूरसंचार शाखा,जनपद टिहरी गढ़वाल ।
3- आरक्षी 254 ना0पु0 पुष्पेन्द्र कुमार,थाना चम्बा,जनपद टिहरी गढ़वाल ।
4- मुख्य आरक्षी 116 ना0पु0 रवि चौहान,थाना कैम्पटी,जनपद टिहरी गढ़वाल ।
5- मुख्य आरक्षी 39 ना0पु0 नरेश राजवंशी,कोतवाली कीर्तिनगर,जनपद टिहरी गढ़वाल
6- महिला आरक्षी 121 ना0पु0 अंजली,कोतवाली नई टिहरी,जनपद टिहरी गढ़वाल ।
7- आरक्षी 27 स0पु0 अजय कुमार,थाना मुनिकीरेती,जनपद टिहरी गढ़वाल ।
8- आरक्षी चालक तेजवीर,थाना मुनिकीरेती,जनपद टिहरी गढ़वाल
9-श्री लाल सिंह विष्ट(डिजिटल वालंटियर),निवासी- मसूरी रोड़ चम्बा,जनपद टिहरी गढ़वाल ।
10- श्री महिपाल सजवाण (भूतपूर्व सैनिक/डिजिटल वालंटियर),निवासी- गुल्डी रोड़ चम्बा,जनपद टिहरी गढ़वाल ।

इस अवसर पर National Tobacco Control Programme के अंतर्गत मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से डा.रीना सिंह एवम बालाजी सेवा संस्थान से श्री अजीत सिंह द्वारा कोटपा एक्ट एवम नशामुक्ति के संबंध में जानकारी दी गई। इसके अतरिक्त मुख्य जिला अभियोजन अधिकारी द्वारा E-Filing के बारे में जानकारी दी गई।

तत्पश्चात जनपद में घटित अपराधों की समीक्षा करते हुए प्रभावी अपराध नियंत्रण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अवैध शराब व मादक पदार्थ के तस्करी की रोक थाम हेतु सभी थानाध्यक्षों को कार्यवाही बढ़ाने एवम लंबित विवेचनाओं के समय से निस्तारण हेतु आदेशित किया गया ।

मासिक अपराध गोष्ठी में श्री विजेन्द्र दत्त डोभाल (अपर पुलिस अधीक्षक),श्रीमती अस्मिता ममगाईं (CO चंबा/ops), श्री रविन्द्र कुमार चमोली CO नरेन्द्र नगर एवं प्रतिसार निरीक्षक श्री आनंद सिंह रावत, आदि सहित जनपद के समस्त थाना/शाखा प्रभारी मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories