Ad Image

प्रतियोगिताओं से छात्र छात्राओं में रचनात्मक क्षमता का विकास होता है- प्रीति कुमारी

प्रतियोगिताओं से छात्र छात्राओं में रचनात्मक क्षमता का विकास होता है- प्रीति कुमारी
Please click to share News

विभिन्न प्रतियोगिताओं के बाद स्वछता पखवाडा संपन्न

टिहरी गढ़वाल 24 मार्च 2023। ओंकारानंद राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग टिहरी गढ़वाल में नमामि गंगे तथा आई.कयू .ए.सी.के तत्वावधान में गंगा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के समापन पर प्राचार्य प्रोफेसर प्रीति कुमारी की अध्यक्षता में निबन्ध लेखन प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, स्लोगन लेखन प्रतियोगिता तथा रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई।

इस मौके पर महाविद्यालय की प्राचार्य ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से छात्र छात्राओं में रचनात्मक क्षमता का विकास होता है तथा ऐसी प्रतियोगिताएं छात्र छात्राओं के व्यक्तित्व विकास में सहायक होती हैं।

इन प्रतियोगिताओं में निबन्ध लेखन में प्रथम स्थान -ऋषभ, द्वितीय स्थान -अनामिका, तृतीय स्थान -अजय चौहान ने प्राप्त किया। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में संदीप खवास प्रथम, ऋषभ द्वितीय, अनूप भट्ट तृतीय स्थान पर रहे। स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान -शिवानी सजवाण , द्वितीय स्थान -अरविंद तथा लक्ष्मी तृतीय स्थान पर रही।

रंगोली प्रतियोगिता में समूह बी(शिवानी सजवाण, दिव्या, प्रियांशु प्रभात)प्रथम स्थान, समूह सी(अलीशा,रक्षा, नेहा) द्वितीय स्थान तथा समूह ए (साक्षी, शिवानी, ज्योति) तृतीय स्थान पर रहे।
निर्णायक मंडल की निबंध प्रतियोगिता में मुख्य भूमिका डा.एम.एन.नौडियाल,डा.रंजू उनियाल, डा.सृजना राणा की रही। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में शीतल वालिया एवं डा.दिनेश नेगी की मुख्य भूमिका रही। रंगोली प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डा.अर्चना धपवाल, डा.लीना पुंडीर, प्रियंका की प्रमुख भूमिका रही। स्लोगन प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डा.सृजना राणा, डा.प्रतीक गोयल, डा.यतिन काला रहे।

इस प्रतियोगिता के सफल संचालन में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों, कर्मचारियों का महत्व पूर्ण योगदान रहा।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories